नैतिक कहानी
नैतिक कहानी एक बादशाह की आदत थी , कि वह भेस बदलकर लोगों की खैर-ख़बर लिया करता था , एक दिन अपने वज़ीर के साथ गुज़रते हुए शहर के किनारे पर पहुंचा तो देखा एक आदमी गिरा पड़ा है l बादशाह ने उसको हिलाकर देखा तो वह मर चुका था ! लोग उसके पास से गुज़र रहे थे , बादशाह ने लोगों को आवाज़ दी लेकिन कोई भी उसके नजदीक नहीं आया क्योंकि लोग बादशाह को पहचान ना सके । बादशाह ने वहां रह रहे लोगों से पूछा क्या बात है ? इस को किसी ने क्यों नहीं उठाया ? लोगों ने कहा यह बहुत बुरा और गुनाहगार इंसान है ।। बादशाह ने कहा क्या ये "इंसान" नहीं है ? और उस आदमी की लाश उठाकर उसके घर पहुंचा दी , और उसकी पत्नी को लोगों के रवैये के बारे में बताया ।।। उसकी पत्नी अपने पति की लाश देखकर रोने लगी , और कहने लगी "मैं गवाही देती हूं मेरा पति बहुत नेक इंसान है"!!!! इस बात पर बादशाह को बड़ा ताज्जुब हुआ कहने लगा "यह कैसे हो सकता है ? लोग तो इसकी बुराई कर रहे थे और तो और इसकी लाश को हाथ तक लगाने को भी तैयार ना थे ?" उसकी बीवी ने कहा "मुझे भी लोगों से यही उम्मीद थी , दरअसल हकीकत यह है कि म...